All Rights are Reserved


मारे इर्द-गिर्द लाखों घटनाएँ रोज घटती हैं और अगर हम उनको किसी के साथ न बांटें तो ये हमारे अंदर घुटन पैदा करती हैं ,आज मैनें यह सोचा की
क्यों न अपने अंदर पैदा होने बाली इस घुटन को
बाहर निकालूं और कुछ लिखूं ताकि आने बाला कल ये जान सके की सच क्या है ................

मंगलवार, 21 अप्रैल 2015

नन्हें कदमो की आज़ाद सोच..................

आज़ाद थी सोच, आज़ाद था मन और आज़ाद थे हम,
न तपती धुप में पड़ते उन नंगे पाँव का और न किसी छाँव का हमें था गम,
नादानियों और मासूमियत की उस उम्र में हर तरह से आज़ाद थे हम,
देखी नहीं थी कभी किसी के पाँव में बेडियाँ फिर भी आज़ादी की कीमत को समझते थे हम,
क्यूंकि शरारतों की उस उम्र में भी थोड़े से समझदार थे हम,
खुल जाये रास्ते में जूते तो कैसे पहनते है उसे  इतने समझदार भी नहीं थे हम,
पर बड़े होकर देश की रक्षा करेंगे, ये तय कर चुके थे हम,
बचपन से जिस आज़ादी की कीमत को पहचानते थे हम,
आज उसी को बचाने के लिए मर मिटे हैं हम,
लिपटा  है शरीर तिरंगे में और मुस्कुरा रहे हैं हम,
क्यूंकि शरारतों की उस उम्र से ही थोड़े समझदार से थे हम.....

दया राणा
गांव –औच ,डाकघर –लाह्डू, तहसील – जयसिंह पुर, जिला – काँगड़ा , हिमाचल प्रदेश


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें